मेरी वार्ड स्कूल, कानपुर

सोलहवीं - सदी की मेरी वार्ड इंग्लैंड की एक साहसी व आध्यात्मिक गुणों से सम्पन्न महान महिला थी, उन्होनें नारी गरिमा को ध्यान में रखते हुये उस समय की बालिकाओं के सर्वागींण विकास के लिये विशेष रूप से उनकी मानसिक एवं शैक्षिक उत्थान की चेष्टा की।

मेरी वार्ड के जीवन से प्रेरणा पाकर और उनके पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए, संत मेरीज स्कूल की सिस्टर्स एंव शिक्षिकाओं ने मेरी वार्ड की 350 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके नाम से मेरी वार्ड स्कूल आरम्भ किया। अतः मेरी वार्ड स्कूल की स्थापना 1 मई 1995 में हुई। हमारा मुख्य उद्देश्य है, संत मेरीज इंग्लिश मीडियम के आस पास के गरीब-दलित व आर्थिक स्थिति से गुजरते बच्चों के उत्थान के लिये उन्हें शिक्षित किया जायें कम से कम प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा 5 की परीक्षा यू. पी. बोर्ड से दिलवाकर आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना। मेरी वार्ड स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वागींण विकास है, बच्चों के शारीरिक, मानसिक, नैतिक एंव संवेगात्मक विकास के लिये सारी सिस्टर्स, शिक्षिकाएँ जुटे हुए हैं। हमारा स्कूल पुस्तकीय ज्ञान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनके बहुमुखी विकास की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है, शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुये, समय-समय पर विभिन्न तरह के खेल-कूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं। मानसिक विकास हेतु वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान, कला, संगीत, नृत्य, भाषण, नाटक आदि का आयोजन किया जाता हैं । बच्चो के उज्जवल भविष्य को जागृत करने के लिये कम्प्यूटर सुविधा भी सुलभ की गई हैं।

बच्चों में सभी धर्मों के प्रति आदर-सम्मान विकसित करने के लिये सभी धर्मावलम्बियों का त्योहार सामूहिक रूप से मनाया जाता है । यहाँ ऊँच-नीच, जात-पात, अमीर-गरीब का भेद-भाव नहीं हैं। प्रत्येक बच्चे को उनके अन्दर छिपी क्षमता को प्रदर्शित करने का सुअवसर दिया जाता हैं। नैतिक विकास को ध्यान में रखते हुए जीवन निर्माण की शिक्षा भी दी जाती हैं।

25 सितम्बर 2008 को मेरी वार्ड स्कूल को प्राइमरी स्कूल कक्षा 5 तक की मान्यता प्राप्त हुई।

Click here to view Mary Ward School Photos

of St Mary’s Convent High School, Kanpur

Enter School Code

'SMCKNP'